श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 2 अगस्त 2024
विप्र फाउंडेशन ने अपने बीकानेर जॉन की कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बीकानेर जॉन के प्रभारी भंवर पुरोहित के अनुमोदन पर प्रदेश अध्यक्ष धनसुख तावणियां ने कार्यकारिणी विस्तार में श्रीडूंगरगढ़ के चार युवाओं के नाम भी शामिल किए गए है। जिसमें देहात जिला अध्यक्ष के पद पर गांव ठुकरियासर निवासी सुनील तावणीयां तथा जिला महामंत्री बीकानेर के पद पर कस्बे के आईदान पारीक को जिम्मेदारी दी गई है। वहीं सदस्य के रूप में श्रीडूंगरगढ़ के ब्रजलाल शर्मा और श्याम सारस्वत हेमासर ,तोलियासर गांव के नवरतन राजपुरोहित को शामिल किया गया है।विप्र फाउंडेशन समाज में शिक्षा,राजनीति धार्मिक विषय पर काम करता है।। नवनियुक्त विप्र फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुनील तावणीयां लंबे समय से सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े हुए है आज हुई नियुक्ति पर चारो ओर से बधाईया मिल रही है।।वही नवनियुक्त जिला महामंत्री आईदान पारीक वर्तमान में छः न्याति ब्राह्मण महासंघ से श्रीडूंगरगढ़ से तहसील अध्यक्ष है इनका भी सामाजिक और राजनीतिक में लंबा अनुभव है।सदस्य के रूप में मिली जिमेदारी बृजलाल शर्मा , श्याम सारस्वत हेमासर ओर नवरत्न राजपूरोहित भी अनेक सामाजिक और राजनीतिक संगठन में काम कर रहे है।श्याम सारस्वत हेमासर के पास काफी सामाजिक और राजनीतिक अनुभव है और वे अनेक सामाजिक और राजनीतिक संगठन में काम कर चुके है।
इसके अतिरिक्त प्रदेश उपाध्यक्ष, संगठन महामंत्री, महामंत्री, प्रदेश सचिव, सदस्य, जिला अध्यक्ष पदों पर नियुक्तियां दी गई
प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में
(1) श्री दिनेश दाधीच (हनुमानगढ़), (2) श्री विश्वनाथ राजगुरु (चुरू), (3) श्री मधुसूदन राजपुरोहित (सरदारशहर), (4) श्री कालूराम ओझा (हनुमानगढ़), (5) एडवोकेट श्री राज के पुरोहित (नापासर), (6) श्री शिवरतन ओझा (अर्जुनसर)
संगठन महामंत्री
(1) श्री दीपक हर्ष (बीकानेर)
महामंत्री
(1) श्री अरविंद गौड़ (राजगढ़), (2) श्री प्रवीण गौड़ (श्री गंगानगर) (3) श्री गोपाल कृष्ण तिवाड़ी (खाजूवाला)
प्रदेश सचिव
(1) श्री श्याम सुंदर जोशी, (2) श्री मनीष रिणवा (रतनगढ़), श्री अश्विनी पारीक (हनुमानगढ़), श्री रजनीकांत दाधीच (तारानगर), (4) श्री नारायण पारीक (बीकानेर)
सदस्य
(1) श्री वासुदेव शर्मा (सिद्धमुख) (2) श्री श्याम सारस्वत (हेमासर) (3) श्री सुभाष जोशी (बीकानेर) (4) श्री नवरतन राजपुरोहित (तोलियासर) (5) श्री रवि सारस्वत (छतरगढ़), (6) श्री राजाराम ओझा (नापासर), (7) ब्रजलाल शर्मा (श्रीडूंगरगढ़)
जिला अध्यक्ष
(1) जिला अध्यक्ष श्री गंगानगर शहर श्री मदन जोशी
(2) जिला अध्यक्ष हनुमानगढ़ श्री प्रेम सारस्वत (गोलूवाला)
(3) जिला अध्यक्ष चुरू – श्री शंभू दयाल शर्मा
(4) जिला अध्यक्ष बीकानेर देहात प्रथम श्री सुनील तावनिया ठुकरियासर
(5) जिला महामंत्री बीकानेर देहात प्रथम श्री आईदान पारीक (श्री डूंगरगढ़)










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।