श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 31 जुलाई 2024
गांव लिखमादेसर में कल रात्रि को हर साल की भांति श्री हंसो जी धाम गुरु जसनाथ महाराज का जमा लगाया गया। गांव के गणगौर चोक पर लगा जमा। महंत भवरनाथ सिद्ध ने गुरु जसनाथ जी की वाणी और भजन सुनाए। जिसमे सभी ग्रामीणों ने भाग लिया पूरे गांव में परसादी बांटी गई । रामप्रताप सहु ने जानकारी देते हुवे बताया की गांव में सालों से चली आ रही परंपरा के तहत गुरु जसनाथ जी का जमा लगाने के दूसरे दिन भगवान इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए हवन किया जाता है आज सुबह से ही ग्रामीणों ने मिलकर हवन का आयोजन किया। इंद्र देवता को प्रसन्न करनेके लिए बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने तिल,जो, घी का हवन किया । इसमें पूरे गांव का सहयोग रहा । हवन में बैठे ग्रामीणों में सरपंच प्रतिनिधि राधेश्याम सिद्ध, पन्नानाथ सिद्ध, पुरखनाथ सिद्ध,ओमनाथ, राम प्रताप सहू, लिछुराम ज्यानी,रामप्रताप सिध, पंडित बजरंग लाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, राकेश और ग्रामीण उपस्थित रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।