Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पालिका के खिलाफ वार्ड वासियों का विरोध । उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन।पूर्व विधायक और पालिका नेता प्रतिपक्ष रही मौजूद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 31 जुलाई 2024

शहर के वार्ड नं. 05 और 06 में पिछले कई दिनों से गंदगी और कचरे की समस्या से परेशान मोहल्लेवासी बड़ी संख्या में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पूर्व विधायक मंगलाराम गोदारा और पालिका नेता प्रतिपक्ष अंजू पारख ने भी नागरिकों के साथ मिलकर कार्रवाई की मांग की।

ज्ञापन में नागरिकों ने बताया कि गलियों और चैम्बरों में कचरा और मलबा भरा पड़ा है, जिसके कारण आवागमन में परेशानी हो रही है। नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा सफाई के बाद मलबा सड़कों पर छोड़ दिया गया है, जिससे गलियां बंद हो गई हैं।

इसके अलावा, नागरिकों ने एस. आई. कमल चावरीयां और नगरपालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा को बार-बार सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया। कल शाम एस.आई. और नगरपालिका अध्यक्ष के मोहल्ले में आने पर एस. आई. कमल चावरीयां ने बदतमीजी और हाथापाई की, जिससे नागरिकों में रोष फैल गया है।

मोहल्लेवासियों ने एस. आई. कमल चावरीयां को तुरंत पद से हटाने और मोहल्ले में सफाई कराने की है। इस विरोध प्रदर्शन में पार्षद दाऊद काजी, पार्षद हीरालाल, संदीप मारू, मनोज पारख, शुरतीर मोदी, धनराज पुगलिया, सुरेंद्र दुगड़, सौरभ मत बोथरा, दिनेश राजपुरोहित, मुन्ना चूनर,कमला देवी, भंवरी देवी, कान्ता मालू, शेखर चंद ,कन्हैयालाल,  पन्नालाल मालू, पूरण स्वामी, बंशीलाल तावानीय, विक्रम मालू, कन्हैयालाल स्वामी, रामनिवास सायच, मनीष सायच, रौनक पारख, दीपक सारस्वत, सुरेंद्र मालू, संजय पुगलिया, रितेश सिंघी, भेरुदान सुराणा, धर्मचंद तावानीया, योगेश माली, चंदा कुमार, किरण कुमार बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष शामिल हुए।,

error: Content is protected !!