Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

पी बी एम में जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम का पुनर्निर्माण कार्य, आधुनिक उपकरणों सहित आधुनिक सुविधाओं से युक्त करने का निर्णय महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ ने उठाया कार्य का बीड़ा। पढ़े पूरी खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30जुलाई 2024

महापुरुष समारोह समिति श्रीडूंगरगढ़ की बैठक श्रीगोपाल राठी की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक में शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कई बिन्दुओ पर चर्चा हुई । संस्था अध्यक्ष श्रीगोपाल राठी ने कहा कि संस्था राष्ट्र एवं समाज हितार्थ कार्यो के लिए दृढ़ता से सतत प्रयत्नशील है । स्वास्थ्य एवं शिक्षा में सुधार के कार्यो को प्राथमिकता से द्रुत गति से किया जा रहा है । संस्था द्वारा कमजोर एवं गरीब तबके के लाखों लोगों के आस्था का केन्द्र पी बी एम बीकानेर में जनाना हॉस्पिटल के लेबर रूम के पुनर्निर्माण का बीड़ा उठाया गया है । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने बताया कि आजकी बैठक में पी बी एम में जनाना हॉस्पिटल बीकानेर के लेबर रूम का पुनर्निर्माण कार्य मय आधुनिक सुविधाओं के करने पर विचार – विमर्श कर कार्य शीघ्र करवाने का निर्णय लिया गया है । पी बी एम हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ पी के सैनी, जनाना हॉस्पिटल की प्रभारी डॉ स्वाति फ्लोदिया, लेबर रूम इंचार्ज डॉ पारुल प्रकाश एवं योग्य इंजीनियरो के साथ बैठक कर हॉस्पिटल के लेबर रूम के पुनर्निर्माण कार्य की योजना तैयार की गई है । समिति सदस्य तुलसीराम चोरड़िया ने बताया देश के बड़े हॉस्पिटलों में दर्ज पी बी एम हॉस्पिटल बीकानेर जिसमें प्रतिदिन औसतन 70 डिलीवरी होती है के जनाना अस्पताल के लेबर रूम का पुनर्निर्माण कार्य दानदाताओं के सहयोग से संस्था द्वारा करवाया जाएगा । समिति सदस्य बजरंगलाल सेवग ने कहा कि संस्था पी बी एम हॉस्पिटल प्रशासन के साथ एम ओ यू कर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ करेगी । संस्था द्वारा करवाए जाने वाले उक्त मरम्मत कार्य के साथ आवश्यक आधुनिक उपकरण भी लगाए जाएंगे । बैठक में विजय महर्षि, संजय करवा, सुरेश भादानी, अशोक पारीक,सुशील सेरडिया उपस्थित रहे ।

 

 

error: Content is protected !!