श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 जुलाई 2024
राजगढ़ मनीषा स्वामी हत्या कांड को लेकर आज अंतर्राष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के जिला अध्यक्ष रामेश्वर स्वामी जाखासर की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी श्रीडूंगरगढ़ को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे दोसियो को सजा मिले और परिवार को न्याय मिले संगठन की विभिन्न मांगो में।
1 पीड़ितों व न्याय की मांग कर रहे निर्दोष लोगों पर से (FIR 334) मुकदमे वापिस लिए जाए
2. मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम की रिपोर्ट की पारदर्शिता सुनिश्चित हो
3. एफआईआर नंबर 332 पर तुरंत पारदर्शी अनुसंधान शुरू हो ।
4. राज्य सरकार FIR नबर 0332 की फाइल जयपुर पुलिस हेड क्वार्टर मंगवाकर उच्च स्तरीय अधिकारी से जांध करवाएं।
भूर्ण हत्या गर्भस्थ शिशु सरकसन समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण स्वामी पवन स्वामी ,परमेश्वर स्वामी, कन्हैयालाल स्वामी, नानूराम स्वामी, श्रवणराम, उदय सिंह, भागूदास,श्रीराम भादू जिला परिषद सदस्य, धर्मचंद स्वामी, नन्द लाल स्वामी, एडवोकेट मदनलाल स्वामी अन्य समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे













अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।