Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

मनु भाकर ने एक बार फिर रचा इतिहास। मनु सरबजोत को पिस्टल मिक्सड में जीता ब्रॉन्ज मेडल। एक ओलंपिक में दो मेडल लाने वाली बनी पहली भारतीय महिला।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30 जुलाई 2024

शूटर मनु भाकर ने पेरिस ओलिंपिक में इतिहास रच दिया है। वे एक ही ओलिंपिक गेम्स में दो मेडल जीतने पहली भारतीय महिला बनी हैं। मंगलवार को मनु और सरबजोत की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल मिक्स्ड टीम इवेंट के ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया को यह पेरिस ओलिंपिक में भारत का दूसरा मेडल है। मनु भाकर ने 2 दिन पहले पहला मेडल भी दिलाया था। वे 10 मीटर विमेंस पिस्टल इवेंट में तीसरे स्थान पर रहीं थी।

12 साल बाद शूटिंग में डबल मेडल

ओलिंपिक गेम्स में भारत को 12 साल के बाद शूटिंग में डबल मेडल मिले हैं। इससे पहले लंदन ओलिंपिक-2012 में गगन नारंग और विजय कुमार ने मेडल दिलाए थे।

नॉर्मन प्रिचर्ड ने 1900 ओलिंपिक में 2 मेडल जीते थे

मनु से पहले एक अंग्रेज एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने एक ओलिंपिक गेम्स में 2 मेडल जीते थे। उन्होंने 1900 के पेरिस ओलिंपिक में 200 मीटर हर्डल्स और 200 मीटर रेस में सिल्वर जीते थे। यह ओलिंपिक में भारत का पहला ओलिंपिक मेडल था। लेकिन, भारत का पहला मेडल कॉन्ट्रोवर्शियल भी रहा, क्योंकि इसे एक अंग्रेज एथलीट नॉर्मन प्रिचर्ड ने जीता था। इसलिए इसे इंग्लैंड भी क्लेम करता है।

error: Content is protected !!