Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

*चुनाव की आहट से चुनावी सरगर्मियां तेज कल भाजपा ने बुलाई मीटिंग,नेताओ ने की घोषणा*

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।7 जनवरी 2021।चुनाव की आहट से चुनावी सरगर्मियां तेज कल भाजपा ने बुलाई मीटिंग,आज पूर्व विधायक नाई ने बनाया विकास मंच। भाजपा श्री डूंगरगढ़ शहर मण्डल के अध्यक्ष महावीर प्रजापत ने श्री डूंगरगढ़ लाइव के संपादक पवन सारस्वत से बातचीत में बताया कि नगरपालिका चुनाव 2021 के संदर्भ भारतीय जनता पार्टी की मीटिंग दोपहर 2 बजे पेड़ीवाल भवन बिग्गाबास में रखी गयी है जिसमे पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ को आमंत्रित किया है। दूसरी ओर कल भाजपा ने पूर्व विधायक ओर पूर्व जिलाध्यक्ष रहे अशोक नागपाल को श्री डूंगरगढ़ का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है।

आज दोपहर पूर्व विधायक किसनाराम नाई ने भी चुनावी मैदान में उतरने की घोषणा कर दी है। समय कम होने के कारण पार्टी का रजिस्ट्रेशन नही करवा पाए इसलिए उम्मीदवारो से निर्दलीय पर्चा भरने का आव्हान किया है।

हालांकि आज हुई मीटिंग में नाई पूर्व विधायक होते हुए अपना दमखन नही दिखा पाए है संख्याबल भी कम था।
पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव से देखा जा रहा है कि किसनाराम नाई ओर भाजपा के जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के बीच बनती नही है एंव आपसी मतभेद है।

error: Content is protected !!