Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ से बड़ी खबर । राशन डिलरो की हड़ताल,सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ जुलाई माह के राशन वितरण के बाद, राशन डीलर संघ ने सरकार के खिलाफ संघर्ष का ऐलान किया है। सोमवार को सभी राशन डीलरों ने अपनी पोश मशीनें संघर्ष समिति को सौंप दीं।

बैठक और निर्णयः विश्वकर्मा मंदिर परिसर में आयोजित एक बैठक में, तहसील अध्यक्ष शुभकरण विश्नोई की अध्यक्षता में शहर के 30 और देहात के 72 डीलरों ने एकजुट होकर सरकार से अपने अधिकारों की मांग की।

मुख्य मांगेंः संघ के नेताओं ने बताया कि राशन डीलर लंबे समय से परेशान हैं और अब 1 अगस्त से प्रदेश भर में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है। उनकी प्रमुख मांगें हैं:

1. प्रत्येक डीलर को 30,000 रुपए प्रति माह मानदेय।

2. 2 फीसदी झीजत की मंजूरी.

मांगों की वैधताः शहर अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण तावणियां ने कहा कि मौजूदा महंगाई के मद्देनजर इन मांगों को पूरी तरह से उचित ठहराया जा सकता है और सरकार कार्रवाई करनी चाहिए।

सबका योजनाः संघ के संघर्ष समिति के सदस्यों ने जिला और प्रदेश समितियों को पोश मशीनें जमा करवा टी गैर संघर्ष का बिगुल बजा दिया है। बैठक में राशन डीलरों में संदीप सारस्वत, शिवप्रसाद नाई, अमित माली, चांदरतन नाई, श्यामसुंदर दर्जी , नथाराम,फुसाराम सहित कई गांवों के डीलर रहे मौजूद

error: Content is protected !!