श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 जुलाई 2024
तेरापंथ युवक परिषद श्रीडूंगरगढ़ के तत्वाधान मालू भवन में फिट युवा हिट युआ ओर मैनेज योरसेल्फ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । मैनेज योरसेल्फ कार्यक्रम का प्रशिक्षण देने के लिए श्रीमती अंबिका जी डागा ने अपना बहुमूल्य समय दिया और प्रबंधन के विषय में विस्तृत जानकारी उपस्थित समाज के सभी श्रावक श्राविकाओं को दी।इस कार्यक्रम में तेरापंथ युवक परिषद के अध्यक्ष मनीष नौलखा, उपाध्यक्ष दीपक छाजेड़, मंत्री अमित बोथरा, सहमंत्री विवेक भंसाली, कोषाध्यक्ष ऋषभ बैद पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगलिया, कार्यसमिति सदस्य विकास डागा, प्रदीप बरमेचा, अक्षत पुगलिया, विनय बरड़िया सभा के सहमंत्री प्रथम दीपक सेठिया, चंदन डागा आदि उपस्थित रहे साथ ही महिला मंडल व युवक परिषद, किशोर मंडल के सदस्यों की भी उपस्थित रही।पूर्व अध्यक्ष प्रदीप पुगालिया ने प्रशिक्षिका अंबिका डागा का परिचय दिया एवं स्वागत किया ।अध्यक्ष मनीष जी नौलखा ने इस कार्यक्रम के प्रायोजक स्व: जेठमल जी दुगड़ (काला मतवाला) परिवार एंव उपस्थित समाज व अंबिका डागा का आभार व्यक्त किया और साध्वी श्री जी के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की।कार्यक्रम की शुरुआत शासनश्री साध्वी कुंथुश्री के मंगल पाठ से हुई और कार्यक्रम का समापन श्रीमती अंबिका डागा का साहित्य से सम्मान किया।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।