Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

भारत के पूर्व राष्ट्रपति मिसाईलमैन डॉ.अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पौधारोपण करके और माल्यार्पण करके कलाम को किया याद।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 जुलाई 2024

भारत रत्न, भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम साहब की पुण्यतिथि पर नगरपालिका में पौधारोपण करके कलाम के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करके उनके कार्यों को याद किया । अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोशन छींपा और अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इमरान राईन के नेतृत्व में पूर्व राष्ट्रपति डॉ अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनके छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की । इस दौरान महामंत्री महेश राजोतिया,भवानी तावनिया,पार्षद पवन उपाध्याय,विक्रम शेखावत,रामसिंह जागीरदार,रजत आसोपा,गोपाल प्रजापत, महेंद्र सिंह राजपूत,लकी ,अहसान छींपा,आरीफ छींपा,अमन छींपा,नरेंद्र,कमल वाल्मीकि राजेश, महफूज़ आदि ने पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर डॉ कलाम को याद किया ।इसके बाद अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष इमरान राईन ने डॉ कलाम के सेवा कार्यों को याद करते हुए गौशाला में गुड़ तथा आवारा गौवंश को हरा चारा देकर सेवा कार्य किया।

error: Content is protected !!