श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 27 जुलाई 2024
नरसी इंटीरियर इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा नवनिर्मित संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण 28 जुलाई यानी कल दोपहर तीन बजे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सभास्थल सहित इंटीरियर मूलवास को सजाने-संवारने का कार्य तेज हो गया है। सभा स्थल पर मंच और पंडाल सजाने में सैकड़ों की संख्या में कर्मी लगे हुए हैं। शुक्रवार को जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि व जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने अस्पताल निर्माता व भामाशाह नरसी कुलरिया के साथ हेलीपैड, अस्पताल परिसर, सभा स्थल और भोजनशाला का जायजा लिया।
नोखा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के सिलवा आगमन की तैयारी हेतु आज भाजपा कार्यालय जंभेश्वर चौक नोखा में भाजपा संगठन की बैठक विश्वकर्मा विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार की अध्यक्षता में आयोजित की गई ! जिसमें नोखा के पूर्व विधायक बिहारी लाल बिश्नोई उपस्थित रहे!पूर्व विधायक बिहारीलाल बिश्नोई ने बताया कि 28 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सिलवा आ रहे हैं इस दौरान कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्यकर्ताओं को लेकर आना है इस हेतु साधनों की व्यवस्था की जाएगी ! बैठक मे कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारिया सौंपी गयी!रामगोपाल सुथार ने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का एतिहासिक स्वागत करना है, सभी कार्य कर्ता इसमें जुट जाए!!इस दौरान बैठक मे जिला उपाध्यक्ष आसकरण भट्टड, मंडल अध्यक्ष महेंद्र संचेती, ओम प्रकाश सुथार, मांगूसिंह, जेठुसिह राजपुरोहित, शिव स्वामी, लालचन्द् भादू सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे!!











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।