Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राज्य सभा सांसद राठौड़ बने भाजपा राजस्थान के नए प्रदेशाध्यक्ष। विधायक ताराचंद सारस्वत ने दी बधाई।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26 जुलाई 2024

मदन राठौड़ भाजपा के नए प्रदेशाध्यक्ष बने है। मदन राठौड़ फिलहाल राज्यसभा सांसद हैं। पाली के रायपुर में 2 जुलाई 1954 में मदन राठौड़ का जन्म हुआ था। पाली जिले की सुमेरपुर सीट से दो बार विधायक रह चुके है। पिछली बीजेपी सरकार में सरकारी उप मुख्य सचेतक बनाए गए थे। मदन राठौड़ 4 बार भाजपा के पाली जिलाध्यक्ष पद पर रह चुके हैं। राठौड़ 5 माह पहले ही राज्यसभा के सदस्य निर्वाचित हुए हैं। पिछले साल विधानसभा चुनावों में टिकट मांगा था, लेकिन पार्टी ने उस वक्त टिकट नहीं दिया था। हालांकि पीएम मोदी ने फोन कर काम करते रहने को कहा था। मदन राठौड़ पीएम मोदी के नजदीकी माने जाते हैं। राठौड़ लंबे समय से संगठन में सक्रिय है। बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं के साथ काम किया।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने नए बने भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को बधाई और शुभकामनाएं दी।

error: Content is protected !!