Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

ट्रक की चपेट में आया युवक, इलाज के दौरान तोड़ा दमः ड्राइवर के अचानक ब्रेक लगाने पर उछलकर नीचे गिरा था, मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 26जुलाई 2024

ट्रक की चपेट में आए युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। युवक के भाई ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हादसा  नापासर थाना क्षेत्र का है। शव परिजनों को सौंप दिया गया है।जानकारी अनुसार-बीकानेर शहर में आचार्यों की घाटी के पास रहने वाले गोपाल ब्राह्मण ने पुलिस को बताया- नौरंगदेसर में उसका भाई श्याम जोशी (46) ट्रक के ऊपर बैठा था। इस दौरान ड्राइवर ने ट्रक पीछे कर लिया। अचानक ब्रेक लगने से ऊपर बैठा भाई नीचे गिरकर ट्रक में चपेट में आ गया। उसे पीबीएम हॉस्पिटल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया, जहां दो दिन बाद इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उसके सिर सहित शरीर के कई हिस्सों पर चोट लगी थी।मृतक के भाई गोपाल ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने नए कानून के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

error: Content is protected !!