Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

चोट पर क्यों लगाई जाती है कच्ची हल्दी, जानें किस तत्व की वजह से भर जाते हैं आपके घाव

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्युज 25 जुलाई 2024

हल्दी आपकी चोट को काफी हद तक ठीक करने में असरदार साबित हो सकती है। हल्दी में पाए जाने वाले तमाम पोषक तत्व आपकी सेहत के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी काफी ज्यादा फायदेमंद होते हैं। यही वजह है कि आयुर्वेद में हल्दी को जड़ी बूटी माना जाता है। आइए जानते हैं कि हल्दी में पाए जाने वाले किन तत्वों की वजह से आपके घाव ठीक हो जाते हैं। इतना ही नहीं हल्दी आपके घाव के दर्द को कम करने में भी असरदार होती है।

हल्दी में मौजूद तत्व

हल्दी में एक से बढ़कर एक पोष्टिक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। हल्दी में प्रोटीन, फाइबर, कार्बोहाइड्रेट, फैट, मैग्नीशियम, ग्लूकोज, आयरन, पोटैशियम, फॉस्फोरस, जिंक, सोडियम, कॉपर, मैंगनीज, विटामिन सी और विटामिन बी-6 जैसे तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है। हालांकि हल्दी में पाए जाने वाले एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुण आपकी चोट को हील करने के लिए जिम्मेदार होते हैं।

कैसे ठीक होता है घाव?

एंटीसेप्टिक और एंटीबायोटिक गुणों से भरपूर हल्दी आपके घाव को इंफेक्शन से बचाने का काम करते हैं। यही वजह है कि छोटे-मोटे घावों पर हल्दी अप्लाई करने की वजह से घाव जल्दी हील होने लगते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हल्दी में करक्यूमिन भी पाया जाता है जो घाव की सूजन को बढ़ने से रोकने में मदद करता है। हल्दी में मौजूद तत्व आपके दर्द को कम करने में भी कारगर साबित हो सकते हैं।

इस तरीके से भी कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आप घाव पर हल्दी नहीं लगाना चाहते हैं तो आप दूध में हल्दी डालकर भी इसे कंज्यूम कर सकते हैं। इस तरीके से हल्दी को डाइट में शामिल करने से भी आपकी चोट को जल्दी ठीक किया जा सकता है। हल्दी वाला दूध पीने से आपके घाव का दर्द भी काफी हद तक कम हो सकता है।

(ये आर्टिकल सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)

error: Content is protected !!