श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 जुलाई 2024
बजट की 5 बड़ी बातें
1. पहली नौकरी वालों के लिए: 1 लाख रुपए से कम सैलेरी होने पर, EPFO में पहली बार रजिस्टर करने वाले लोगों को 15 हजार रुपए की मदद तीन किश्तों में मिलेगी।
2. एजुकेशन लोन- जिन्हें सरकारी योजनाओं के तहत कोई फायदा नहीं मिल रहा है, उन्हें देशभर के संस्थानों में एडमिशन के लिए लोन मिलेगा। लोन का 3 परसेंट तक पैसा सरकार देगी। इसके लिए ई वाउचर्स लाए जाएंगे, जो हर साल एक लाख स्टूडेंट्स को मिलेंगे।
3. किसान, युवा, महिला और गरीबों के विकास के लिए अलग-अलग योजनाओं के जरिए बेनिफिट स्कीम लाई जाएगी।
4. 6 करोड़ किसानों की जानकारी लैंड रजिस्ट्री पर लाई जाएगी।
5. 5 राज्यों में नए किसान क्रेडिट कार्ड जारी किए जाएंगे।।
पहला आम बजट संसद में पेश कर दिया है. बजट में निर्मला सीतारमण ने अलग-अलग सेक्टरों के लिए कई घोषणाएं की है, जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ेगा. तो चलिए आपको बताते हैं कि बजट 2024 में कौन की चीजें सस्ती हो गई हैं और कौन सी चीजें महंगी हो गई हैं.
बजट 2024 में क्या हुआ सस्ता ?
सोना चांदी- सस्ता
स्मार्टफोन- सस्ता
मोबाइल चार्जर- सस्ता
मोबाइल बैट्री – सस्ती
इलेक्ट्रिक गाड़ियां- सस्ती
लीथियम बैटरी – सस्ती
कैंसर की दवाएं- सस्ती
प्लेटिनम- सस्ता
मछली का भोजन- सस्ता
चमड़े से बनी वस्तुएं – सस्ती
रसायन पेट्रो केमिकल – सस्ता
बजट 2024 में क्या हुआ महंगा ?
हवाई सफर- महंगा
सिगरेट- महंगी
पीवीसी फ्लेक्स बैनर- महंगा
बजट के बाद गिरी सोने-चांदी की कीमत
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में सोना और चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 4 प्रतिशत घटाने का ऐलान किया है. सोने-चांदी पर बेसिक कस्टम ड्यूटी 10 प्रतिशत से घटाकर 6 प्रतिशत रह गई है. एग्री सेस के साथ कुल ड्यूटी 15 प्रतिशत से घटकर 11 प्रतिशत हो गया है. बजट ऐलान के बाद सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट आई है. सोने की कीमत करीब 2 हजार रुपये लुढ़क गई हैं, जबकि चांदी का भाव भी 3 हजार रुपये से ज्यादा गिर गया है.










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।