Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ कल शाम क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई। 11 केवी लाइन गिरी करंट से दो भाईयों की मौत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 जुलाई 2024

सोमवार शाम आंधी-बारिश से टूटी 11 केवी की लाइन की चपेट में आकर 2 भाइयों की मौत हो गई। जबकि तीसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना शाम 4 बजे  बींझासर गांव में हुई।अचानक तेज हवा के साथ बारिश होने लगी। उस समय खेत पर खारड़ा गांव निवासी आसुराम जाट (25) और उसका फुफेरा भाई कुचौर अगुणी गांव निवासी मनोज जाट (25) मौजूद थे।

हादसे के बाद बींझासर गांव में शोक की लहर छा गई। बड़ी संख्या में लोग शोक जताने पहुंचे।दोनों भाई खेत में लाइन बदल रहे थे। इस दौरान खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी की लाइन टूटकर ट्रांसफार्मर की जाली पर गिरी। इस दौरान आसुराम और मनोज स्विच रूम की ओर बढ़े। स्विच रूम में पहले से आसुराम का भाई पूरबाराम जाट मौजूद था।ग्रामीणों ने बताया- सबसे पहले स्विच रूम में मौजूद पूरबाराम को करंट लगा। आसुराम ने स्विच रूम के दरवाजे को जैसे ही छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। उसे छुड़ाने आए मनोज को भी करंट लग गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस का कहना है कि घटना के बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई। न पोस्टमॉर्टम कराया गया है।इस घटना में पूरबाराम घायल हो गया। उसे परिजन पीबीएम हॉस्पिटल ले गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। मनोज का शव कुचौर अगुणी गांव ले जाया गया और आसुराम के शव को परिजन खारड़ा गांव ले गए।हादसे के बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गए। दो युवा किसानों की मौत पर हर किसी की आंख नम हो गई। दोनों युवक विवाहित थे। परिजनों ने पुलिस में मामला दर्ज नहीं कराया। न शवों का पोस्टमॉर्टम कराया। गमगीन माहौल में दोनों का अंतिम संस्कार किया गया।

 

error: Content is protected !!