


श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।6 जनवरी 2021। श्रीडूंगरगढ- देहात भाजपा जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत के साथ आज शिष्ट मंडल जिला कलेक्टर से मिले और जिला कलेक्टर को अवगत कराया की दिनांक 21.12.2020 को नगर पालिका के अधिकारीयों के द्वारा अल सुबह आला जाब्ता लेकर श्रीडूंगरगढ़ में एन.एच.11 पर मालियों की बस्ती में गरीब लोगों के पक्के घर सारस्वत ब्राह्मण समाज कुंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट पर राजनीतिक इशारे पर तोड़फोड़ की कार्रवाई की गई।
शिष्टमंडल ने कहा की कार्यवाही के विरोध स्वरूप विरोध स्वरूप 5 जनवरी को सारस्वत समाज के आह्वान पर सर्व समाज की ओर से प्रस्तावित हल्ला बोल कार्यक्रम के तहत मंगलवार को सुबह तहसील के दूरदराज के गांवों, आसपास के जिलों से बड़ी संख्या में सर्व समाज के लोग पहुंचे।
शिष्टमंडल ने कहाॅ की वही एक तरफ सरकार इस कड कडाती सर्दी में गरीब लोगो के लिए आशियाने बना रही है वही दुसरी तरफ बिना किसी अधिकार के नगर पालिका व श्रीडूंगरगगढ प्रशासन तानाशाही का रवया अपनाकर छोटे छोटे बच्चे व बिना महिला पुलिस के सफाई कर्मचारीयों के द्वारा महिलाओ को घरो से बाहर निकाल घसीट घसीट कर बाल पकड कर बाहर निकाला तथा मौके पर उच्च अधिकारी तमाशबीन बन सिर्फ देखते रहे। यह सारा दर्शय सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है और परिवार के लोगो को बिना किसी कागज कार्यवाही के पुलिस पकड थाने में बन्द कर दिया गया।
शिष्टमंडल ने कहा कि इस गलत कार्यवाही करने वाले अधिकारीयों को पर तुरन्त एक्शन लेके उनके विरूद्व कानूनी कार्यवाही करे अन्यथा लोगो का जन आक्रोश और ज्यादा होगा

जिला कलेक्टर ने शिष्ट मंडल को आश्वासन दिया की उपखण्ड अधिकारी से इस मामले की पुरी रिर्पोट लेकर नगर पालिका के गलत अधिकारीयों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
शिष्ट मंडल में जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत सहित ,विप्र फाउन्डेशन के संरक्षक सुशील ओझा, विप्र जिलाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अग्रणी महासमिति अध्यक्ष सत्यनारायण तावनियाँ,समाजसेवी जुगल किशोर तावणिया, राजेश शर्मा,विक्रम सिंह राजपुरोहित,चांदरतन तावनियाँ,रमेश कायल आदि साथ रहे।












अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यलय में पहुंचे भाजपा प्रत्याशी अर्जुनराम मेघवाल। कार्यकर्ताओ में भरा चुनावी जोश
श्रीडूंगरगढ़ किसान महासम्मेलन मे एकजुट होने चालू हुवे बड़ी संख्या मे किसान।
श्रीडूंगरगढ़ कंटेनर गाड़ी मे लगी आग, एक जिंदा जला, पुलिस पहुची मौके पर