श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 जुलाई 2024
श्रीडूंगरगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग की उदासीनता के चलते क्षेत्र की आंगनबाड़ी कर्मियों का गत छःमहीनों से मानदेय भुगतान नहीं होने पर सोमवार को यूनियन द्वारा जिला कलेक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।बड़ी संख्या में हस्ताक्षरित ज्ञापन में कहा गया लिखा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिये जाने वाले मानदेय का भुगतान गत छः- सात माह से नहीं हो पाया है।मानदेय के अभाव में कार्मिकों की हालत दयनीय हो गई है।उन्होंने लिखा है कि मानदेय के अलावा मोबाइल रिचार्च भुगतान,रजिस्टर हस्तांतरण भुगतान, पोषण दिवस भुगतान, मातृ वंदना भुगतान, उड़ान योजना के तहत सेनेटरी नेपकिन वितरण भुगतान, पोषण ट्रैकर भुगतान, आंगनबाड़ी किराया भुगतान भी गत महीनों से लंबित है।इसके अलावा केंद्र बन्द होने के बाद अथवा छुट्टी के दिन पोषाहर विभागीय सप्लाई न देने तथा राज्य एवं केन्द्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले मानदेय को अलग अलग खंडों में न देकर एक साथ ही भुगतान कराने की मांग की गई।इस पर उपखण्ड अधिकारी ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है।इस अवसर पर बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका उपस्थित रही।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।