श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 जुलाई 2024
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में राष्टीय लोकतंत्र पार्टी के नेता विवेक माचरा ने बताया की क्षेत्र में किसानों आम जन के सामने आ रहे बिजली के संकट के कारण किसान आम जन ग्रामीण बेहाल है। अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ विभाग द्वारा किसानों के संकट की अनदेखी असहनीय है। नये ट्रांसफ़ॉर्मरों की कमी, बिजली आपूर्ति शून्य होना किसानों के शोषण की पराकाष्ठा है। इसको लेकर आरलपी नेता विवेक माचरा ने आज जिला कलेक्टर बीकानेर और चीफ़ बिजली विभाग से वार्ता की है साथ ही सरकार से अनुरोध करते हैं कि तत्काल प्रभाव से किसानों को पूरी बिजली और नये ट्रांसफ़ॉर्मर उपलब्ध करवायें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें।
पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने मीटिंग करके उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने को कहा।
किसान सभा के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने कहा की गर्मी और उमस के मौसम में गांवो के खेतो में बिजली की आपूर्ति नहीं होने, घंटो की कटौतियो के चलते आमजन और किसानो का बुरा हाल है, फसलें मुरझा रही हैं, सरकार और स्थानीय प्रशासन नहीं चेतता है तो मजबूरन किसानो को सड़कों पर उतरना पड़ेगा, महिया ने 24 जुलाई को किसानो से बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। ओर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने की बात कही ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।