Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बिजली संकट को लेकर क्षेत्र में आरलपी नेता विवेक माचरा ने की अधिकारियों से बात,पूर्व विधायक महिया करेगे उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में राष्टीय लोकतंत्र पार्टी के नेता विवेक माचरा ने बताया की क्षेत्र में किसानों आम जन के सामने आ रहे बिजली के संकट के कारण किसान आम जन ग्रामीण बेहाल है। अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ साथ विभाग द्वारा किसानों के संकट की अनदेखी असहनीय है। नये ट्रांसफ़ॉर्मरों की कमी, बिजली आपूर्ति शून्य होना किसानों के शोषण की पराकाष्ठा है। इसको लेकर आरलपी नेता विवेक माचरा ने आज जिला कलेक्टर बीकानेर और चीफ़ बिजली विभाग से वार्ता की है साथ ही सरकार से अनुरोध करते हैं कि तत्काल प्रभाव से किसानों को पूरी बिजली और नये ट्रांसफ़ॉर्मर उपलब्ध करवायें अन्यथा गंभीर परिणाम भुगतने को तैयार रहें।

पूर्व विधायक गिरधारी महिया ने मीटिंग करके उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने को कहा।

किसान सभा के जिलाध्यक्ष पूर्व विधायक कॉमरेड गिरधारी लाल महिया ने कहा की गर्मी और उमस के मौसम में गांवो के खेतो में बिजली की आपूर्ति नहीं होने, घंटो की कटौतियो के चलते आमजन और किसानो का बुरा हाल है, फसलें मुरझा रही हैं, सरकार और स्थानीय प्रशासन नहीं चेतता है तो मजबूरन किसानो को सड़कों पर उतरना पड़ेगा, महिया ने 24 जुलाई को किसानो से बिजली कटौती के खिलाफ सड़कों पर उतरने का आह्वान किया। ओर उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन करने की बात कही ।

error: Content is protected !!