Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अपराध की खबर।छोटे भाई ने किया प्रेम विवाह, बड़े से मारपीट: बदमाश जबरन गाड़ी में डालकर ले गए।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 20 जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ में एक युवक का अपहरण करके उसे नंगा कर दिया। अमानवीय तरीके से उसे पेशाब और शराब पिलाई गई। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी बनाया लिया। युवक का आरोप है कि उसके छोटे भाई ने प्रेम विवाह कर लिया था, जिससे नाराज होकर उसके साथ मारपीट की गई। पुलिस को दी रिपोर्ट में युवक ने इस आशय के आरोप लगाए हैं।

युवक के छोटे भाई ने पिछले दिनों प्रेम विवाह कर लिया था, जिससे लड़की के भाई नाराज थे। भाइयों ने ही उसके साथ मारपीट करते हुए टॉर्चर किया। युवक जैसे तैसे श्रीडूंगरगढ़ थाने पहुंचा और मामला दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार सरदारशहर के रामनगर बास निवासी शीशपाल जाट ने इसी मोहल्ले के चाँदरतन स्वामी, मुकेश स्वामी व एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

पीड़ित युवक शीशपाल ने पुलिस को बताया की वह मांगूसिंह को हिसाब के रुपए देने श्रीडूंगरगढ़ आया था। झंवर बस स्टेण्ड पर उसका इंतजार कर रहा था। शुक्रवार दोपहर में करीब 1.30 से 2 बजे के बीच 2 गाड़ियां वहां आकर रुकी व गाड़ी में से 4-5 जनों ने उतर कर उसे जबरन गाड़ी में डाल लिया। गाड़ी में सवार दोनों नामजद आरोपियों ने उसके गले पर चाकू रख दिया एंव शोर मचाने पर जान से मरने की धमकी दी। दोनों आरोपियों की बहिन से परिवादी के छोटे भाई ने प्रेम विवाह किया था व इसी बात से नाराज आरोपियों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। आरोपियों ने उसकी मां-बहिन को भी उठा कर ले जाने की धमकी दी।आरोप है कि मारपीट करते हुए उसके कपडे उतरवा लिए व नग्न अवस्था मे उसका वीडिओ बनाते हुए उसे जबरन शराब व पेशाब पिलाया।

आरोपियों ने उससे 16 हजार रूपये भी छीन लिए व अधमरी हालत में रात 10-11 बजे झंवर बस स्टेण्ड के पास ही फेंक गए। जहां से बदहवास स्थिति में उसे राह चलते लोगो ने पुलिस थाने पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जाँच हेडकास्टेबल भगवानाराम को दी गई है।

error: Content is protected !!