Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नोसरिया गांव में एक गरीब परिवार का जला आशियाना। ग्रामीण पहुंचे मौके पर सामूहिक आग बुझाई।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 1जुलाई 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव नोसरिया से दुखद खबर आई एक गरीब परिवार का जला आशियाना । गांव के गीगाराम बावरी के रहवासी कच्चे मकान में अचानक सोमवार सुबह आग लग गई।सोने के गहने जल गए,पुंछी हाथ के बांधने वाली, गलसरी , कानो में पहनने वाले, नाक की नथ, रखड़ी, दो जोड़ी लॉन्ग सोने के बिटी दो, पाजेब दो जोड़ी,आग में परिवार के जरूरी कागजात, कपड़े बर्तन, राशन और गहने सहित सभी सामान आग की चपेट में आ गया।  नोसरिया मिग्सरिया के ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर सामूहिक प्रयासों से आग बुझाई। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए और पानी के टेंकर भी मंगवाए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार गीगाराम स्वयं कमाने के लिए कहीं बाहर रहता है और उसके बड़े बच्चे स्कूल चले गए। वहीं छोटे बच्चे खेल में लगे थे वहीं पत्नी दैनिक कार्यों को निपटा रही थी। तभी शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। एक झोंपड़ी ही परिवार का आशियाना थी और वह भी जलकर राख होने की सूचना ग्रामीणों ने प्रशासन व सरपंच को दी है और मदद करने की मांग की है।

error: Content is protected !!