Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने गीत संगीत कार्यक्रम के बैनर का किया विमोचन

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30जून 2024

श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान की ओर से प्रस्तावित गीत व संगीत कार्यक्रम 7 जुलाई की संध्या को स्थानीय टाउन हॉल में होने वाले कार्यक्रम “किसी राह में किसी मोड़ पर कहीं चल न देना छोड़ कर”…फ्लेक्स बैनर का विमोचन समता नगर स्थित दोपहर रविवार को श्रीडूंगरगढ़ भाजपा विधायक ताराचंद सारस्वत द्वारा किया गया । संस्था के अध्यक्ष मेघराज नागल ने बताया कि इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बैंक कर्मचारी नेता सुनील दत्त नागल, विशिष्ठ अतिथियों में सुशील यादव, कमल कांत सोनी, रवि भल्ला, पवन कुमार चढ्ढा, रामकिशोर यादव , नंदकिशोर किशोर मूंड, सैय्यद अख्तर, के. कुमार आहूजा एवं रजनी कान्त सारस्वत सहित अनेक संगीत प्रेमी मौजूद थे।इस अवसर विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि संगीत से मानसिक तनाव दूर रहने ,दिल को सुकून व शांति मिलती है एवं मानसिक तनाव दूर करने गीत संगीत क्षमता रखता है।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुनील दत्त नागल ने बताया कि संगीत से जितना सुकून मिलता है उतना किसी चीज से नहीं मिलता ,सुख और सुविधा इंसान पैसे से खरीद सकता है लेकिन मानसिक सुकून नहीं।

error: Content is protected !!