Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने सुनी मन की बात – ज़िला प्रभारी ओम जी सारस्वत रहे शामिल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यालय में आज भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना जिसमे मोदी जी ने ऐसे देशवासियों की चर्चा की जो अपने कामों से समाज में और देश में बदलाव ला रहे है और हमारी समृद्ध संस्कृति और गौरवशाली इतिहास, विकसित भारत बनाने के प्रयास में चर्चा की गई और मन की बात पर मोदी जी ने सबसे अनमोल रिश्ता मां का बताया है और इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस पर एक विशेष अभियान शुरू किया गया है जिसका नाम है एक पेड़ मां के नाम । और ज्यादा से ज्यादा लोग अपनी मां के साथ मां के नाम एक पेड़ अवश्य लगाए इस अभियान में सबको मां के प्रति अपना सम्मान जताने का अवसर दिया है इसमें एक और लाभ होगा मां के नाम पेड़ अभियान में मां का सम्मान भी होगा और इससे धरती मां की रक्षा भी होगी ।

भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ में ज़िला प्रभारी ओम जी सारस्वत के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम सुनने के बाद सिद्ध समाज गुरु जसनाथ जी की बाड़ी में पौधारोपण करके पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया । इस दौरान बीकानेर जिला प्रभारी ओम जी सारस्वत चुरू के साथ ज़िला उपाध्यक्ष शिव स्वामी, नगरपालिका चेयरमैन मानमल शर्मा,obc मोर्चा के जिला अध्यक्ष विनोद गिरी गुंसाई,पंचायती राज संयोजक हेमनाथ जाखड़, विधानसभा संयोजक लीलाधर बोथरा,शहर महामंत्री महेश राजोतिया, एडवोकेट किशनलाल छिपा, शिवानन्द शर्मा, पार्षद जगदीश गुर्जर,युवा मोर्चा ज़िला उपाध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयां, मूलचंद इंदोरिया,पार्षद पवन उपाध्याय,रजत आसोपा,रामसिंह जागीरदार,सुभाष स्वामी, मानकचंद बोहरा,श्यामसुंदर सोनी,नंदकिशोर पारीक,श्यामसुंदर जोशी,गणेश नाथ सिद्ध,शहर उपाध्यक्ष संदीप सारस्वत,फतेह सिंह जांगिड़,हरिशंकर पुरोहित बिग्गा,अशोक महावर,अर्जुनलाल शर्मा जैतासर एव अनेक भाजपा कार्यकर्तागण मौजूद रहे ।

error: Content is protected !!