Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

वेल्डिंग मशीन में करंट आने से 65 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान हुई मौत।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 30जून 2024

वैल्डिंग मशीन में काम करते हुए करंट लगने से एक शख्स की दर्दनाक मौत हो गई। उसका शव पीबीएम अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। घटना शनिवार की है। पुलिस के अनुसार उदासर में रहने वाले 65 वर्षीय शिवरतन सुथार एक कारखाने में काम करते थे। वो शनिवार को अपने घर से काम पर पहुंचे, जहां वैल्डिंग मशीन शुरू करने के लिए प्लग लगा रहे थे।

इसमें अचानक करंट आ गया, जिससे वे पूरी तरह झुलस गए। कारखाने में काम करने वाले साथियों ने ही उसे तुरंत तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर्स ने बचाने का प्रयास किया लेकिन बाद में उसकी मृत्यु हो गई। शिवरतन का इलाज भी शुरू हुआ लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। करंट तेज होने के कारण शरीर के अंदर का हिस्सा करंट की चपेट में आ गया था। उसका शव बाद में मॉर्च्यूरी में रखा गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को दिया गया। मृतक शिवरतन के बेटे जयराम सुथार ने पुलिस को मामला दर्ज कराया है। जिसके आधार पर छानबीन की जा रही है। जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने मामले की जांच हेड कांस्टेबल रोहिताश को सौंपी है। मामला सीआरपीसी के तहत दर्ज किया गया है।

error: Content is protected !!