Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नोसरिया मिंगसरिया धर्मास वासियों विद्युत वितरण में मिलेगी बड़ी राहत। लगा नया ट्रांसफार्मर। ग्रामीणों ने जताया विधायक का आभार।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत की कार्यों को लेकर लगातार तारीफ हो रही है। जब से विधायक बने है जब से जनहित के कार्य को लेकर हमेशा तत्पर मिलते है और दो दिन पहले शहर का बड़ा ट्रांसफार्मर जलने के बाद 24 घंटे में नया ट्रांसफार्मर लगाया था और आज बरसात के मौसम में खराब हुए ट्रांसफार्मर की जगह जो.वि.वि.नि.ली.(JVVNL) के उच्च अधिकारियों से बात करके 32 घण्टे के अंदर नोसरीया में 5 एमवीए का नया बड़ा पावर ट्रांसफार्मर मंगवाकर लगवाया । नोसरिया मिंगसरिया धर्मास वासियों को अब विद्युत वितरण में मिलेगी बड़ी राहत । जेईएन दिनेश शर्मा ,कर्मचारी हरजीत सिंह, सूर्यप्रकाश झांगू, मदन इनकी उपस्थिति में लगवाया गया। संदीप सिंह मिंगसरिया,अशोक सिंह, देवी सिंह, हजारी राम सारण,रामलाल ज्यानी बाबूलाल ढाका, सोहन गोदारा व सैंकड़ों उपस्थिति रहे ।ग्रामवासियों ने विधायक का आभार जताया

error: Content is protected !!