Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

नौकरी के नाम पर ठगी। आंखों का इलाज करवाने गए श्रीडूंगरगढ़ के युवक से करीब छह लाख रुपए ठग लिए।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 जून 2024

एम्स नई दिल्ली में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का एक अनूठा मामला सामने आया है। बीकानेर के युवक को न सिर्फ एम्स में नौकरी के लिए फर्जी इंटरव्यू करवाया गया, बल्कि ज्वाइनिंग भी करवाई गई। नौकरी मिलने की खुशी बांटने युवक अपने गांव आकर वापस लौटा तो सारी खुशी उड़ गई। उसे बताया गया कि ऐसी कोई नौकरी नहीं मिली, बल्कि नौकरी के लिए जो लाखों रुपए उसने दिए हैं, वो ठगी थी।

क्या है मामला ?

श्रीडूंगरगढ़ के 32 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र ओमप्रकाश अहिर ने अनूठी ठगी का ये मामला दर्ज कराया है। प्रदीप का कहना है कि वह अपनी आंख का चेकअप करवाने दिल्ली स्थित एम्स जाता रहता है। इसी दौरान दिल्ली एम्स में एक्सरे विभाग के कार्मिक दिलीप कुमार सैन से उसकी मुलाकात हुई। सैन ने उसे एम्स में तकनीकी सहायक का पद खाली होने व इस पद पर नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया। साथ ही इस काम के लिए रुपए लगने की बात कही। प्रदीप ने कहा अभी रुपए नहीं है तो आरोपी ने कहा कि अभी आवेदन कर दो रुपए बाद में दे देना। परिवादी ने आवेदन कर दिया जिसके बाद आरोपी ने उसका साक्षात्कार, मेडिकल, टाईपिंग टेस्ट करवाए। उसके नाम से ज्वाइनिंग लेटर भी दिया। एम्स में जॉइनिंग भी करवा दी। जहां उसने 5-6 दिन काम भी किया।

5.95 लाख रुपए की ठगी

इस ज्वाइनिंग के बाद दिलीप कुमार ने रुपए की मांग की तो परिवादी ने अपने नबंर से आरोपी के एक नबंर पर 3 लाख 6 हजार 500 रुपए तथा उसके एक औरपर 3 लाख 6 हजार 500 रुपए तथा उसके एक और नबंर पर 2 लाख 88 हजार 500 रुपए ट्रासंफर कर दिए। परिवादी रुपए देकर घर आया और दो दिन बाद लौट कर गया तो वहां लोगों ने उसे काम करने से मना कर दिया। वहां कार्यरत लोगों ने उससे कहा कि तुझे कोई नौकरी पर नहीं लगाया है। हमें रुपए लेने थे इसलिए गुमराह किया। आरोपी ने दिल्ली से भाग जाने और जान से मरवा देने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई धर्मपाल वर्मा को दी है।

error: Content is protected !!