श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 जून 2024
सरकार की ओर से किसानों को उनकी फसल का समर्थन मूल्य पर खरीद की जाती हैं जिसका श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के किसानों की सरसों की फसल की खरीद के भुगतान न होने की सूचना विधायक ताराचंद सारस्वत को मिलते ही विधायक सारस्वत ने तुरंत संज्ञान लेते हुए किसानों की सरसों की फसल की सरकारी खरीद का भुगतान शीघ्र करवाने के लिए विधायक ताराचंद सारस्वत ने क्षेत्रीय मैनेजर ,डिप्टी रजिस्ट्रार व नेफेड के उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता कर भुगतान में हो रही देरी की पूरी जानकारी हासिल की। विधायक सारस्वत को नेफेड के अधिकारियों ने बताया कि कुल 830 किसानों की सरसों की खरीद की गई जिसमे 808 किसानों के खरीद का अनुमोदन (अप्रुअल) हो गया शेष 22 किसानों का अनुमोदन होना बाकी हैं। किसानों से कुल 36543 बैग जिसमे एक बैग का वजन 50 किलो होता हैं की खरीद हुई जिसमे 36025 बैग का WR मिल गया और शेष 518 बैग का WR मिलना बाकी हैं जो की कल भेज दिया जाएगा। जबकि क्षेत्रीय मैनेजर का कहना है कि 2193 बैग का WR आना बाकी बताया जिससे विधायक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वेयर हाउस में बैग को पहुंचाने में हो रही देरी व किसानों की फसल खरीद के भुगतान में हो रही देरी से किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा। विधायक ने अधिकारियों को इस घोर लापरवाही का सुधार कर तुरंत WR नेफेड को भेजकर किसानों की फसल का भुगतान शीघ्र करने के निर्देश दिए। विधायक ताराचंद सारस्वत को अधिकारियों ने बताया कि 70 किसानों का 56 लाख का भुगतान कल तक हो जाएगा। शेष किसानों का बकाया भुगतान अति शीघ्र ही करवा दिया जायेगा।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।