Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

आपातकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भाजपा कार्यालय पर 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया गया

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ आज आपातकाल के विरोध में भारतीय जनता पार्टी श्रीडूंगरगढ़ द्वारा भाजपा कार्यालय पर 25 जून को काला दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि आज ही के दिन 1975 में तत्कालीन इंदिरा गांधी सरकार ने अपने हाथ से सत्ता निकलने के डर से भारतीय संविधान और लोकतंत्र की हत्या कर देश को आपातकाल की आग में झोंक दिया था। आपातकाल के दौरान 26 जून की सुबह लोकनायक जय प्रकाश नारायण, मोरारजी देसाई, अटल बिहारी वाजपई, लाल कृष्ण आडवाणी, अरुण जेटली, जोर्ज फर्नांडीज समेत तमाम दिग्गज नेताओं को गिरफ्तार करके जेल में डाल दिया गया था। आपातकाल के दौरान प्रेस की आजादी पर भी हमला हुआ था और कई अखबारों के दफ्तरों की बिजली काट दी गई थी। उस दौरान कई अखबारों ने मुखर होकर आपातकाल का विरोध किया था। सारस्वत ने कहा उस समय आम नागरिक से लेकर प्रेस की अभिव्यक्ति के अधिकार को कुचला गया था। उस समय भारत के लोकतंत्र की रक्षा के लिए जिन लोगों ने आपातकाल के खिलाफ संघर्ष किया,यातनाएं झेलीं, उन सबको नमन करता हूं। उनका त्याग और बलिदान देश कभी नहीं भूल पाएगा। देश भर में एक लाख से भी ज्यादा लोगों को मीसाबंदी, धारा 151 के तहत जेलों में डालते हुए, 3801 अखबारों पर प्रतिबंधित किया गया। 327 पत्रकारों को मीसा कानून के तहत जेल मे बंद कर दिया गया

विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की अदूरदर्शिता और हठ का परिणाम जनता ने आपातकाल के रूप में भोगा है। सिर्फ एक ही परिवार को फायदा पहुंचाने और सत्ता पर काबिज रहने के लिए बिना मंत्रिमंडल की सलाह के रातों रात आपातकाल की घोषणा की गई। इस दौरान विधायक ताराचंद सारस्वत नगर पालिका चेयरमैन मानमल शर्मा,शहर मंडल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष विनोद गिरी गुसाईं,महामंत्री महेश राजोतिया,सुरेंद्र चुरा,पार्षद रजत आसोपा,रामसिंह जागीरदार,सुभाष कमलिया,हेमनाथ जाखड़,श्याम सुंदर जोशी, ओम प्रकाश गांधी,श्याम सुंदर पुरोहित,अशोक शर्मा,गिरधारी,धर्माराम नायक,भंवरलाल सारण,कन्हियालाल गुरावा,अर्जुन लाल शर्मा,राजकुमार जोशी, रजनीकांत सारस्वत,हरिशंकर पुरोहित ,चुननाथ सिद्ध,नरपत सिंह राठौड़,चेतननाथ सिद्ध,चैनाराम नायक,बैगाराम नायक सहित कार्यकर्ताओं सहित आमजन उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!