Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

एडिशन एसपी पहुंचे मौके पर । समझा कर नीचे उतारा राजेंद्र नोसरिया को। पढ़े खबर

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 जून 2024

सुबह से पानी की टंकी पर चढ़े राजेंद्र नोसरिया को प्रशासन लगातार समझाता रहा लेकिन पूरे दिन पानी की टंकी पर रहा । एडिशनल एसपी डॉ. प्यारेलाल शिवराण पहुँचे श्रीडूंगरगढ़। भीमसेना के प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र नोसरिया व सुखराम के पानी की टंकी से उतरे नीचे। राजेन्द्र व परिजनों से की वार्ता के बाद बनी बात। SDM उमा मित्तल, CO निकेत पारीक, तहसीलदार राजवीर सिंह, SHO इंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर मलकियत सिंह, JEN बजरंग पड़िहार सहित पुलिस जाब्ता मौके पर मौजूद है।

error: Content is protected !!