श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 23 जून 2024
महर्षि दयानन्द सरस्वती बालिका छात्रावास श्री डूंगरगढ़ में स्वर्गीय गंगाराम जी महिया पुत्र स्वर्गीय पन्नाराम जी महिया अभयसिंहपूरा की स्मृति में उनके पुत्र किशनाराम, हेमाराम एवं पौत्र भंवरलाल, आदूराम, हनुमान महिया ने एक कमरा मय बरामदा निर्माण की घोषणा की । इस अवसर पर जिला न्यायाधीश मदन गोपाल आर्य ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत एवं पूर्ण मनोयोग से शिक्षा के प्रति समर्पित होकर कर्मयोगी बनोगे तो सफलता निश्चय ही मिलेगी । पूर्व जिला प्रमुख मेघाराम महिया ने समाज की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु छात्रावास मैनेजमेंट एवं दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि आज समाज के प्रत्येक व्यक्ति को इस संस्था में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए । संस्था के मंत्री सुशील सेरडिया ने छात्रावास परिसर की प्रगति रिपोर्ट एवं प्रस्तावित कार्यों से अवगत कराया । इस अवसर पर पूर्व सरपंच लक्ष्मणराम खिलेरी, सहीराम आर्य, कोडाराम भादू, प्रभूराम बाना, हरिराम नेण, प्रेम प्रकाश महिया, मुखराम, कानाराम महिया सहित छात्रावास में अध्ययनरत छात्र उपस्थित रहे । छात्रावास अधीक्षक श्रवण कुमार भाम्भू ने दानदाता परिवार एवं सभी का आभार प्रकट किया ।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।