Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

राजस्थान नई कोरोना गाइडलाइन जारी, 15 जनवरी तक बंद रहेंगे तमाम शिक्षण संस्थान।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज। 3 जनवरी 2020।राजस्थान में स्कूल, कॉलेज, कोचिंग संस्थान समेत अन्य शिक्षण संस्थान 15 जनवरी तक बंद रहेंगे. गहलोत सरकार ने नई कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी है. नई गाइडलाइन 15 जनवरी तक प्रभावी रहेगी. कंटेंटमेंट जोन में 15 जनवरी तक लॉकडाउन लागू रहेगा. गृह विभाग के ग्रुप 9 द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार 7 बजे से बाजार बंद रहेगा. राज्य के 13 जिले में रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा.

कोटा, जोधपुर, जयपुर, बीकानेर, उदयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, पाली, टोंक, अलवर सीकर और श्रीगंगानगर में रात्रि 8:00 से 6:00 बजे तक रात्रिकालीन कर्फ्यू रहेगा. बाजार 7:00 बजे बंद करा दिए जाएंगे ताकि लोगों को घर पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े.

कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन 15 जनवरी तक रहेगा

गृह विभाग के ग्रुप 9 ने जारी की गाइडलाइन

13 जिले में रात्रि 8:00 बजे से प्रातः 6:00 बजे तक रात्रि कालीन कर्फ्यू जारी रहेगा

सिनेमा हॉल, थियेटर्स, मल्टीप्लेक्स, मनोरंजन पार्क और समान स्थल 15 जनवरी तक बंद रहेंगे

धार्मिक आयोजनों के लिए एकत्रित होने की अनुमति नहीं होगी

विवाह स्थल पर अतिथियों की संख्या 100 से अधिक नहीं होगी

अंत्येष्टि में 20 से अधिक व्यक्ति शामिल नहीं हो सकते

सभी कार्यस्थलों पर कार्मिकों की उपस्थिति 75 फ़ीसदी रहेगी, शेष 25% कार्मिक वर्क फ्रॉम होम रहेंगे

कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों को स्वैच्छिक रूप से विद्यालय आकर मार्गदर्शन लेने की अनुमति होगी

जुर्माने का प्रावधान पहले की तरह प्रभावी रहेगा, नो मास्क नो एंट्री में किसी प्रकार की ढिलाई नहीं
error: Content is protected !!