Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

देशभर में आज से कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, राजस्थान में इन जगहों पर होगा

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।2 जनवरी 2021।आज देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन किया जाएगा. इसके लिए बड़े पैमाने पर तैयारियां की गई हैं. साथ ही टीम का गठन कर दिया गया है, इंफ्रास्ट्रक्चर भी तैयार हो चुका है. इससे पहले देश के चार राज्यों के दो-दो ज़िलों में वैक्सीनेशन की तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए ड्राई रन किया गया था. हालांकि आज सभी राज्य सरकारें अपने यहां सेलेक्टेड साइट्स पर ड्राई रन कर तैयारियों को परखेंगी.

जयपुर जिले में ड्राई रन के लिए 4 केंद्र किए गए चिन्हित:
केंद्र के निर्देश की पालना में राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जयपुर जिले में चार ड्राई रन सेंटर बनाए गए हैं, जहां वेक्सीनेशन की पूरी रिहर्सल होगी. Jk लोन, मणिपाल हॉस्पिटल, बनीपार्क अरबन PHC और अचरोल CHC पर ड्राई रन होगा. जयपुर के अलावा जोधपुर, अजमेर, बीकानेर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा और करौली जिले में भी ड्राई रन करवाने की योजना हैं. इसके लिए चिकित्सा विभाग ने केंद्र सरकार से आग्रह किया है.

error: Content is protected !!