Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

NPS के विरोध में व पुरानी पेंशन बहाली के लिए कैंडल मार्च

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज।2 जनवरी 2021।श्रीडूंगरगढ़ 1 जनवरी 2021- नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम(पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन) के आह्वान पर कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले आज उपखंड मुख्यालय पर केंद्र व राज्य कर्मचारियों ने नई राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली(एन.पी.एस) के विरोध में आज नए साल की पहली रोज ब्लैक डे मनाकर शाम को गांधी पार्क श्री डूंगरगढ़ से कैंडल मार्च निकाला गया ,क्योंकि 1 जनवरी 2004 को शेयर बाजार आधारित NPS योजना लागू की गई थी जिसके विरोध में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन(Nmops) के बैनर तले पूरे देश में कर्मचारी आंदोलित है और प्रतिवर्ष 1 जनवरी को ब्लैक डे मनाकर कैंडल मार्च निकाला जाता है।


दिन में कार्यस्थल पर राज्य भर के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर NPS योजना का विरोध करते हुए ब्लेक डे मनाया।
संघर्ष समिति के संयोजक सुशील सेरडिया ने बताया कि NPS शेयर बाजार आधारित एक मिच्यूल फ़ंड योजना है,ये किसी भी स्थिति में पेंशन योजना नही है–शेयर बाजार की अनिश्चितता से कर्मचारी का भविष्य असुरक्षित है जिससे देश भर के कर्मचारी आक्रोशित और आंदोलित है


आज श्री डूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय पर सभी विभागों के कर्मचारियों ने केंडल मार्च निकालकर पुरानी पेंशन बहाली की मांग की।
केंडल मार्च में राजस्थान समायोजित शिक्षाकर्मी संघ के जिलाध्यक्ष सत्यप्रकाश बाना, प्रा मा शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष हंसराज गोदारा, प्रबोधक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश बाना, सहसंयोजक नवीन महला , स्वास्थ्य विभाग के प्रदीप पांडे, व्याख्याता संघ के मोहन लाल ज्यानी, शिक्षा सहयोगी संघ के बजरंगलाल , किशन गुर्जर,किशोरी लाल मीना , राजेश जांगिड़ आदि कर्मचारी नेताओं के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकाला गया

error: Content is protected !!