Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ बाजार में ट्राफिक जाम , पुलिस पहुंची, रेहड़ी ठेले वालो को नही दी स्थाई जगह। कब तक परेशान होते रहेंगे छोटे व्यापारी ।देखे फोटो सहित खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 जून 2024

श्रीडूंगरगढ़ बाजार में बस स्टेंड और रेहड़ी ठेले वालो की जगह पर नगरपालिका ने तारबंदी करके जगह खाली तो करवा ली लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। तारपट्टी के साइड की जगह पर रेहड़ी ठेले वालो ने फिर अपनी दुकानदारी चालू कर दी जिससे समस्या और ज्यादा उत्पन हो गई क्योंकि बाजार की गली संकङी हो गई है कस्बे में यातायात व्यवस्था अभी सुधरी नहीं है। मुख्य बाजार स्थित बस स्टैण्ड पर सब्जी बेचने वाले ठेले व रेहड़ी संचालकों की वजह से अब भी जाम लग रहा है। जानकारी के अनुसार इसकी वजह से बसें बस स्टैण्ड से अन्दर नहीं जा पा रही थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलने पर एसआई मलकीत सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और वहां लगे सब्जी के ठेले, रेहड़ी हटवाये गए। इस दौरान कुछ देर के लिए ठेले, रेहड़ी वाले आस पास की गलियों में चले गए है। जिसकी वजह से पहले की बजाय अब सड़क का रास्ता और ज्यादा संकड़िला हो गया है और आवागमन में परेशानी हो रही है। हालांकि रेहड़ी ठेले वाले सचालको ने नगर पालिका प्रशासन से अपने लिए स्थाई जगह की मांग कर चूके हैं। लेकीन अभी तक इनकी मांग को नही पूरा किया गया है।

कब तक रेहड़ी ठेले वालो पुलिस के साथ लुकाछुपी खेलते रहेंगे आखिर स्थाई समाधान क्यों नहीं।

श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिका ने बस स्टैंड और रेहड़ी ठेले की जगह तार पट्टी करने के बाद रेहड़ी ठेले वाले अब गली में अपने ठेले लगा रहे और नगर पालिका प्रशासन से अपनी स्थाई जगह की लगातार मांग कर रहे हैं आखिर कब तक परेशान होते रहेंगे यह छोटे व्यापारी। जिससे नगर पालिका प्रशासन ने अभी तक कोई इनका स्थाई हल नहीं निकाला है और आए दिन पुलिस के साथ लुका छुपी की खेल खेल रहे हैं।

error: Content is protected !!