श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 जून 2024
एनडीए की नई सरकार के गठन से पहले दिल्ली में सियासी गहमागहमी बढ़ गई है। राजस्थान के बीजेपी के सभी 14 सांसद दिल्ली में हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने मंत्री बनने वालों को दोपहर 11:30 बजे चाय पर बुलाया है। अर्जुनराम मेघवाल के पास फोन आया है, उन्हें पीएम आवास पर चाय पर बुलाया है। मेघवाल के अलावा फिलहाल राजस्थान के किसी सांसद के पास फोन नहीं आया।मंत्री बनने के दावेदार कई सांसद पिछले दो दिन से अपने सियासी आकाओं से गुपचुप मुलाकात में जुटे हैं। आज भी दिल्ली में राजस्थान के सांसदों की गुपचुप मुलाकात जारी है।
राजस्थान में इस बार बीजेपी की 14 सीटें आई हैं, पिछली बार से 11 सीटें कम आई हैं। ऐसे सियासी हालात में राजस्थान से मंत्री बनने वालों की संख्या में कटौती का आधार भी बन सकती है। इस बीच हाईकमान ने राजस्थान में बीजेपी की सीटें कम होने के कारणों पर फीडबैक लिया है। राष्ट्रीय संगठन महामंत्री ने प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी से पूरा फीडबैक लिया है।
श्रीडूंगरगढ़ से पहुंचे नेता दी बधाई
अर्जुन राम मेघवाल को लगातार चार बार सांसद बनने पर विश्व कर्मा बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुधार और ओबीसी मोर्चा के बीकानेर अध्यक्ष विनोद गिरी गुसाई ने दिल्ली आवास पर मिलकर बधाई और शुभकामनाएं दी।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।