श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 5 जून 2024
कस्बे के कालूबास के वार्ड 01 के निवासियों ने आज श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी को मोहल्ले में अवैध शराब बिक्री पर रोक लगाने का ज्ञापन देते हुए कहा कि मोहल्ले में अवैध शराब की ब्रांच से नाजायज रूप से 24 घण्टे बिक्री की जा रही है। जिसके कारण मोहल्ले की उस गली में आवागमन करती महिलाओं और बच्चियों को शर्मनाक हरकतों से रूबरू होना पड़ता है। उस अवैध शराब की ब्रांच पर शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आम राहगीरों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। मोहल्लेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी श्रीमती उमा मित्तल को बताया कि लूणकरणसर जाने वाली सड़क पर स्थित मनोज माहिया व श्यामसुंदर ब्राह्मण की दुकानों पर पुन्नीराम पुत्र चोखाराम और मुकेश कुमार पुत्र आसुराम ने अवैध शराब बेचने की ब्रांच खोल रखी है। इन अवैध शराब माफियाओं और दोनों दुकान मालिको को मोहल्लेवासियों ने समझाया परन्तु उन लोगो ने इन लोगो को ही धमकियां देनी शुरू कर दी। मोहल्लेवासियों का कहना है कि बिना किसी लाइसेंस और परमिट के ही ये शराब माफिया मोहल्ले में अवैध शराब बेचकर मोहल्ले की शांति व्यवस्था भंग कर रहे है। प्रशासन द्वारा इन पर कठोर कार्यवाही की जाकर उस अवेध शराब की दुकानों को बन्द किया जाना चाहिए। इस दौरान मोहल्ले के रामलाल, अशोक, बजरंग, जगदीश, मुखराम गोदारा, सुखनाथ, सुशील, रामप्रताप, रामचन्द्र, हनुमान सहित अनेक मोहल्लेवासी मौजूद रहे।











अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।