Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने एक सट्टा पर्ची और एक अवैध शराब ले जाते हुवे दोनो को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 29 मई 2024

पुलिस ने घुमचक्कर सर्किल से होते हुवे झवर बस स्टेंड के पास कई व्यक्ति सट्टा पर्ची खेल रहे थे पुलिस को देख कर दो व्यक्ति फरार हो गए जबकि एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पुलिस ने नाम पूछा तो युवक का नाम मोहमद हुसैन पुत्र असगर अली उम्र 49 साल निवासी मोमासर बास बताया। तलासी के दौरान उनके पास पेंट की जेब में 380 रूपये , सट्टा पर्ची, एक पैन मिला । पुलिस ने व्यक्ति को गिरफ्तार करके आगे जांच भगवानराम को शॉप दी।

एक और व्यक्ति को देशी अवैध शराब के साथ गिरफ्तार

पुलिस ने घुमचक्कर सर्किल के पास ही एक जने को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। एएसआई रविंद्रसिंह, कांस्टेबल अनिल व ललित कुमार के साथ आज सुबह सवा नौ बजे गश्त पर निकले तो उन्हें घुमचक्कर पर एक जने के शराब का कट्टा लेकर खड़े होने की सूचना मिली। पुलिस दल ने मौके पर पहुंच कर सर्किल पर ही स्थित एक मिष्टान्न भंडार के सामने खड़े बिग्गाबास निवासी लक्ष्मीनारायण को गिरफ्तार किया और उसके कट्टे में रखी 42 पव्वे देशी शराब बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

error: Content is protected !!