Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

हीट वेव मैनेजमेंट में जुटी सरकारः श्रीडूंगरगढ़ के सरकारी अस्पतालों का जायजा लिया, संभाग के अधिकारी शहर के नजदीकी गांवों में

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 28 मई 2024

पश्चिमी राजस्थान में हीट वेव के चलते सरकार अब अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आदेश के बाद प्रभारी सचिवों को जिलों में चक्कर काटने पड़ रहे हैं। बीकानेर के प्रभारी सचिव नवीन जैन भी मंगलवार को बीकानेर पहुंचे। जैन ने बीकानेर जिले की सीमा में प्रवेश करते ही सबसे पहले श्रीडूंगरगढ़ के अधिकारियों की क्लास ली और खुद अस्पतालों का निरीक्षण करने पहुंच गए।

जिला प्रभारी सचिव नवीन जैन मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दौरे पर रहे। उन्होंने पानी, बिजली, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति सभागार में बैठक ली। इस दौरान जैन ने व्यवस्थाओं का फीडबैक लिया और कहा कि पूरी बारिकी से पूरी व्यवस्था की मॉनिटरिंग की जाए। फील्ड अधिकारी नियमित रूप से अपडेट लेकर समय पर आवश्यक इंतजाम करवाना सुनिश्चित करें। पेयजल आपूर्ति सुचारू नहीं होने की स्थिति में टैंकर के माध्यम से पेयजल पहुंचाया जाए। प्राइवेट टैंकर्स के जल परिवहन के लिए निर्धारित से अधिक राशि नहीं वसूले, इसकी मॉनिटरिंग हो। गांवों में पशुओं के लिए छाया, पानी की व्यवस्था के लिए उपखंड अधिकारी अन्य विभागों से समन्वय करें।

गौशाला का किया निरीक्षण

इससे पहले जैन ने कीतासर में गौशाला का निरीक्षण किया। यहां पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में जल संग्रहण के लिए टैंक बनवाने के लिए विकास अधिकारी को इससे पहले जैन ने कीतासर में गौशाला का निरीक्षण किया। यहां पेयजल, छाया सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने गौशाला में जल संग्रहण के लिए टैंक बनवाने के लिए विकास अधिकारी को निर्देश दिए। जिला प्रभारी सचिव ने कीतासर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां तापघात-लू के मरीजों के उपचार के लिए बनाए गए डेडीकेटेड वार्ड का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि यहां ओआरएस और आईस बैग सहित आवश्यक दवाएं उपलब्ध रहें। वार्ड में पर्दे आदि लगवाकर मरीजों का राहत दी जाए। हीटवेव से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी के बारे में आमजन में जागरूकता के लिए चिकित्सा अधिकारियों को आईईसी के निर्देश दिए। प्रभारी सचिव ने श्रीडूंगरगढ़ उपखंड मुख्यालय स्थित उप जिला अस्पताल का निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!