Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

विवाहिता को बच्चे सहित घर से धक्के मारकर निकाला। दहेज लोभियों की डिमांड से एक और बेटी का घर उजड़ा। सेरूणा थाने में मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 25 मई 2024

सेरूणा थाने में एक विवाहिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी शादी आज से करीबन 18 साल पहले कल्यानसर पुराना गांव में हुई थी। पीड़िता का आरोप है की ससुराल में मुझे मानसिक रूप परेशान किया जाता है समय पर खाना नही दिया जाता , ससुराल में आए दिन लड़ाई झगड़ा करते है पति, सास,ससुर, नंनद, बनोई शादी में कम दहेज देने को लेकर परेशान करते है।शादी में मेरे पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़-चढ़कर दहेज दिया था। ससुराल में मेरे पति, सास और ससुर,ननद और बहनोई हमेशा कम दहेज देने के लिए मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं आरोपी पति ,सास और ससुर ने पीहर से और दहेज लाने को कह रहे है पीड़ित महिला ने कहा की पीहर वाले गरीब है और दहेज नहीं दे सकते हैं। मेरे दो संतान ललिता उम्र 13 साल है और निशा 9 साल है कई बार पीहर वालों ने पच पंचायती की फिर भी आरोपी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ आरोपियों ने पीड़िता गर्भवती भी है और उसके दो पुत्रियों सहित घर से धक्के मार कर निकाल दिया। सेरूणा थाने में आरोपियों के खिलाफ पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप और दहेज के लिए परेशान करने के लिए थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया है आगे की अधिकारी पवन कुमार कर रहे है

error: Content is protected !!