Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी का हुआ गठन। इनको मिली जिमेदारी। शिक्षा के क्षेत्र में आर्थिक सबल। देखे पूरी खबर।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 24 मई 2024

श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के दुर्बल एवं असुविधाग्रस्त प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए अनवरत उच्च शिक्षा जारी रखने के उद्देश्य को लेकर शुक्रवार को श्रीडूंगरगढ़ प्रतिभा विद्या कोष सोसायटी का गठन किया गया है।इस संबंध में क्षेत्र के सर्व समाज के प्रबुद्ध नागरिकों ने कस्बे के बासनीवल भवन में बैठक आहूत कर यह निर्णय लिया है।इस दौरान सोसायटी की कार्यकारिणी गठित की गई।कार्यकारिणी में पूर्व सरपंच श्रीराम भादू को अध्यक्ष,महेश सारस्वत,मदनलाल मेघवाल,ओशो जिज्ञासु सिद्ध,रामस्वरूप विश्नोई व भंवरसिंह चंद्रावत को उपाध्यक्ष, श्रवण कुमार सैन को सचिव,सुरजाराम भादू को कोषाध्यक्ष, अनमोल मोदी व श्यामसुंदर सुथार को सहसचिव घोषित किया गया।इसके अलावा पन्द्रह प्रबंध समिति सदस्य के रूप में मूलचन्द स्वामी,चंपालाल रेगर,अलताफ सिलावट,नंदू वाल्मीकि, रमेश प्रजापत,रामलाल नायक,श्यामसुंदर दर्जी,सीताराम सोनी,भंवरनाथ जोगी,द्वारकाप्रसाद, फूसाराम सांसी,संदीप सिंह राठौड़, मुरलीधर राजपुरोहित व अशोक सिंधी मनोनीत किये गए।सोसायटी अध्यक्ष श्रीराम भादू के अनुसार इस सोसायटी का संक्षिप्त नाम “स्टेप्स” रहेगा और इसके गठन का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को आर्थिक सहायता कर उनको अपनी मंजिल तक पहुंचना रहेगा।इस सोसायटी का कार्यक्षेत्र श्रीडूंगरगढ़ रहेगा व क्षेत्र के तमाम लोगों को आर्थिक सहयोग के लिए इसमें जोड़ा जायेगा।शीघ्र ही आगामी रूपरेखा तय की जायेगी।

error: Content is protected !!