Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

बैंक मैनेजर की पत्नी ने किया सुसाइड: पीहर पक्ष ने दहेज-हत्या का आरोप लगाया; पति-सास, ससुर के खिलाफ मामला दर्ज

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 18 अप्रैल 2024

नापासर कस्बे में स्थित बैंक मैनेजर की पत्नी के सुसाइड मामले ने दूसरे दिन तूल पकड़ लिया। मृतका के पीहर पक्ष ने पति, सास व ससुर पर दहेज हत्या का मामला दर्ज करने का परिवाद थाने में दिया है। जिसके बाद पुलिस भी एक्शन में है। आरोप है कि महिला को मारकर फांसी से लटकाया गया है

यहां कस्बे में चुंगी चौकी के पास व्यास मोहल्ले में किराए पंजाब नेशनल बैंक की नापासर शाखा के मैनेजर सन्देश चौधरी रहते हैं। उनकी पत्नी विजयलक्ष्मी ने शुक्रवार को कथित तौर पर बाथरूम में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। तब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नापासर सीएचसी की मॉर्च्यूरी में रखवाया। पुलिस ने पीहर पक्ष को सूचना दी और उनके आने के बाद ही पोस्टमॉर्टम का निर्णय किया। सुबह मृतका विजय लक्ष्मी के पीहर पक्ष के लोग सिरसा हरियाणा से आए। पिता सुभाष सियाग ने मृतका के पति संदेश चौधरी, ससुर बलवीर, सास सुलोचना पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि मामला दर्ज करके छानबीन शुरू की गई है। एफआईआर में कहा गया है कि विजयलक्ष्मी उर्फ मोनु उनकी बेटी है, जिसका विवाह संदेश के साथ हुआ था। विवाह के बाद संदेश की नौकरी लग गई। इसके बाद से उसे दहेज के लिए परेशान किया जाता रहा। बेटी पर यह दबाव बनाना शुरू किया गया कि दहेज लाओ या फिर सरकारी नौकरी लगो। आरोप है कि दामाद सन्देश चोधरी शराब पीकर मारपीट करता था।

error: Content is protected !!