श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 17 मई 2024
शेरुणा पुलिस थाना क्षेत्र में पूनरासर गांव में एक खेत में काम करने के लिए आए दो युवक युवती को भगा ले गए। दरअसल, एक माह पहले इन युवकों ने उस खेत में काम किया था। 15 मई को ये दोनों वापस आए थे। इन्होंने रुकने के लिए आश्रय मांगा था। परिवादी ने आश्रय दिया तो ये दोनों उसकी की लडक़ी को भगा ले गए।इस आशय का मामला पीडि़त पिता ने शेरुणा थाने में दर्ज करवाया है। दर्ज मामले के मुताबिक एक माह पहले हरियाणा से दो लडक़े उसके खेत में काम करने के लिए आए थे। जब इनका काम खत्म हो गया तो ये दोनों वापस चले गए। आरोप है कि 15 मई को ये दोनों वापस उसके खेत आए तथा रूकने के लिए आश्रय मांगा। ऐसे में जान पहचान होने की वजह से इन दोनों को रूकने के लिए आश्रय दे दिया। परिवार जब सवेरे उठा तो न तो उसके खेत में ये दोनों लडक़े थे और न ही उसकी बेटी। इनको तलाश किया, मगर कहीं पर इनका कोई सुराग हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।










अन्य समाचार
विवाहिता को अकेला देखकर घर में घुसा युवक, दुष्कर्म की वारदात को दिया अंजाम आरोपी के खिलाफ श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज।
15वर्षों से फरार वारंटी गिरफ्तार, श्रीडूंगरगढ़ थाने में सेवा दे चुके जवान अजीत की अहम भूमिका
श्रीडूंगरगढ़ तास पत्ती से जुआ खेलते पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार। पढ़े खबर