Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

श्रीडूंगरगढ़ के एक और घर में चोरी: अमावस्या पर धार्मिक भोजन करवाने गया था, घर लौटा तो ताले टूटे मिले

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 8 मई 2024

श्रीडूंगरगढ़ में एक परिवार के सदस्य अमावस्या पर दानपुण्य के लिए धार्मिक भोजन कराने चले गए। पीछे से दिन दहाड़े घर के ताले टूट गए और चोर लाखों रुपए का सामान लेकर पार हो गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।

अमावस्या को धार्मिक रूप से भोजन कराने बाहर गया। जब वापस लौटे तो घर के टूटे ताले देख उसके होश उड़ गए। कालूबास निवासी मुरली पुत्र हरिप्रसाद सारड़ा के घर में बुधवार सुबह चोरी हुई। चोर नगदी सहित घर के सभी गहने ले गए। मौके पर सूचना के साथ ही पुलिस टीम एसआई इंद्रलाल शर्मा के साथ पहुंची और मौका मुआवना किया

ऐसे हुई चोरी

पीड़ित परिवार के सदस्य मुरली ने बताया कि अमावस्या के अवसर पर किसी निजी विद्यालय में धार्मिक भोजन करवाने गए हुए थे। वो दोपहर 12 बजे घर से निकले और वापिस ढाई बजे पहुंचे। जब वो वापिस घर पहुंचे तो घर के बाहर के दरवाजे पर ताला लगा हुआ था। अंदर का मुख्य दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया गया था। चोर ने बड़ी भारी लोह की रोड से अंदर के लॉक को तोड़ने का प्रयास किया जिसके कारण वह टेढ़ा हो गया। उसके बाद चोर घर में बने दो कमरों में घुसे और अलमारियों को रोड की सहायता से खोल दिया। अलमारियों में रखे सोने चांदी के गहनों सहित नगदी लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि उसके घर से चोरों ने 1 किलो चांदी, 2 सोने के कंगन, 2 सोने की बाली, 21 चांदी के सिक्के, 14 चांदी के प्याले, कुछ छोटे गहने सहित 7 हजार रुपए नगदी चोरी हो गई। चोर ने इसके बाद घर की छत पर जाकर छत साइड का दरवाजा बंद किया और वहां से भाग गया। जब पुलिस पहुंची तो छत साइड का दरवाजा खोलकर मौका मुआयना किया गया।

 

error: Content is protected !!