श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 9 मई 2024
ट्रक की टक्कर से घायल महिला ने हॉस्पिटल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अब महिला के जेठ ने ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। हादसा पीडूंगरगढ़ सर्किल पर हुआ था।मामले के अनुसार श्रीडूंगरगढ़ में घूमचक्कर स्थित बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में कार्यरत महिला कार्मिक बुधवार शाम को बैंक में काम खत्म कर घर जा रही थी। वह पैदल ही बीदासर रोड पर लगने वाली बसों की ओर जा रही थी। इस दौरान गोलाई पर एक ट्रक ने उसे कुचल दिया। महिला ने पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
मामले में रीड़ी निवासी मृतका के जेठ रामदयाल जाखड़ ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट में बताया कि ट्रक ड्राइवर ने तेज स्पीड में लापरवाही से चलाते हुए महिला को कुचल दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा। गुरुवार को अंतिम संस्कार किया गया।
मृतका का पीहर जैसलमेर में मृतका का पीहर गांव जैसलसर में था और शादी गांव रीडी निवासी मुन्नीलाल जाखड़ से करीब 8 साल पहले हुई थी। दो बहिनों का एक ही घर में विवाह हुआ था। यह छोटी होने के कारण ससुराल आना जाना करीब 3 साल पहले ही शुरू किया था। मृतका बडौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक में संविदा पर कार्यरत थी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।