Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

क्षेत्र में एक व्यक्ति को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तारः पुलिस को देखकर वापस मुड़कर भागने लगा, तलाशी में कार में मिली पिस्टल

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 मई 2024

सेरुणा थाना क्षेत्र में नाकेबंदी के दौरान पुलिस ने अवैध हथियार के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। ये युवक नाकाबंदी पर रुकने के बजाय वापस मुड़कर भागने की कोशिश में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे दबोच लिया। सेरुणा थाने के पास नाकाबंदी के दौरान बीकानेर की तरफ से एक सफेद कार आती हई दिखाई दी। जिसको पलिस ने रुकने का इशारा किया तो गाडी चालक हडबडा गया। वो न तो गाड़ी रोक पाया और न नाकेबंदी तोड़ने की हिम्मत कर पया। उसने वापस कार घुमाकर भागने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने आगे डिवाइडर लगाकर कार को रुकवा लिया। उक्त हुंडई कार के चालक हरवीर पुत्र सीताराम जाट उम्र 50 साल निवासी मोमासर बास श्रीडूंगरगढ पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ जिला बीकानेर को चैक किया गया। कार में एक अवैध हथियार पिस्टल मय 04 जिन्दा कारतुस मिले। इस पर हरवीर को गिरफ्तार किया गया। परिवहन में काम ली गई हुंडई कार को जब्त किया। मामले की जांच सहायक उप निरीक्षक चैनदान को सौंपी गई है। इस कार्रवाई में थानाधिकारी एसआई पवन कुमार, एएसआई राजकुमार, कांस्टेबल महावीर, लूणाराम, चालक अजयराज की विशेष भूमिका रही। क्षेत्र में अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

error: Content is protected !!