Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

स्त्री को लजाभंग करने ,लाठी ,जेई चोंसगी से हमला करने मारपीट करने के आरोप में श्रीडूंगरगढ़ थाने में सात नामजद सहित आठ पर मुकदमा दर्ज।

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 4 मई 2024

श्रीडूंगरगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज करवाते हुए कालूराम पुत्र जेठाराम जाति खाती निवासी ग्राम रीड़ी ने बताया की रात्रि के समय मेरे घर वाले घर की बाखल में और में और मेरी पत्नी छत पर सो रहे थे तभी आरोपी रामप्रताप,मोहनराम, गिरधारी पुत्र दूदाराम,शांतिदेवी पत्नी रामप्रताप, रेवंत राम, प्रभुराम पुत्र रामप्रताप, श्याम सुंदर पुत्र मोहन राम, घनश्याम पुत्र गिधाराम, मुकेश पुत्र मोहन राम ,पार्वती पत्नी मोहन राम, जसोदा पत्नी गिदाराम, राजबाला पत्नी लालचंद जाट निवासी रीड़ी व 5,6अन्य व्यक्तियों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर हाथ में लाठियां, चोसंगी, जेई लेकर मेरे घर पर नाजायज रूप से आए। प्राथी के साथ मारपीट की बाई आंख, फसलियो और मगरो पर वार किया।जिससे प्राथी घायल हो गया प्रार्थी की पत्नी ने बीच बचाव किया तब पत्नी को पकड़ कर घिसा व कपड़े उतार दिए प्रार्थी को घसीटते हुए जबरदस्ती अपरहण करने की कोशिश की घर में सोए सदस्यों ने बीच बचाव करके प्रार्थी को छुड़ाया। आरोपी प्राथी के पत्नी के गले में सोने के आभूषण छीन कर ले गए। प्राथी के घर पर नाजायज रूप से रात्रि में घुसने ,स्त्री को लगा भंग करने और आभूषण छीनने के मामले में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की जांच एसआई रविंद्र सिंह को सौंप दी है।

error: Content is protected !!