श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 अप्रैल 2024
श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। यहां कस्बे के बीच में घनी आबादी वाले क्षेत्र में चोर एक घर से सोने-चांदी के जेवरात सहित काफी सामान ले गए। परिवार के लोग पास के ही गांव में रिश्तेदारों के विवाह समारोह में गए हुए थे, पीछे से चोरों ने लाखों रुपए का सामान पार कर लिए।

पुलिस के अनुसार कालू बास के वार्ड तीन में पंडित रामलाल छंगाणी के घर में चोरी हुई है। रामलाल अपनी पत्नी सहित स्वर्णकार मंदिर में ही रहते है। वहीं घर पर उनका पुत्र राधेश्याम व पुत्रवधू रहती है। पुत्र के ससुराल में साले का विवाह होने के कारण वे कल बिग्गा गांव चले गए। रात को घर में ताला देख चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी का ताला तोड़ कर सारा सामान बिखेर दिया। आराम से घर में काफी देर रुककर सामान चोरी किया। रामलाल ने एक बॉक्स में घर की महिलाओं के कीमती जेवरात रखे हुए थे। बॉक्स में से सोने चांदी का सामान निकाल ले गए। चोरों ने 1 सोने का सेट, 4 सोने की चूड़ियां, 6 सोने की मूरत, 4 जोड़ी चांदी की पायल व 20 हजार नगदी चोरी कर लिए। सुबह रामलाल जब घर पहुंचे तो उन्हें वारदात की जानकारी मिली। चोरी के बाद से पूरे क्षेत्र में हडकंप मचा हुआ है। दरअसल, घनी आबादी वाले इस क्षेत्र में चोरी की आशंका नहीं जताई जा रही थ वारदात के बाद मोहल्ले वासियों की भीड़ हो गयी व मोहल्ले के बीच में चोरी की घटना पर सभी ने चिंता जताई। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।