Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

धंसी हुई जमीन को मखौल बनाया लोगों नेः कोई वीडियो बना रहा है तो कोई अंदर घूम रहा है, अब प्रशासन की सख्ती, कोई आसपास भी गया तो कार्रवाई

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 22 अप्रैल 2024

लूणकरणसर में क़रीब एक बीघा ज़मीन धँसने के बाद स्थानीय लोगों ने इस ख़तरनाक गड्ढे में जाना शुरू कर दिया। ऐसे में ज़िला कलेक्टर ने इस एरिया को प्रतिबंधित कर दिया है।ज़िला कलेक्टर नम्रता ने इस संबंध में एसडीएम को सख़्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं। आदेश में लिखा है कि यह अवगत करवाया गया है कि उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम सहजरासर के समीप जमीन धंसने की घटना के स्थान पर (N28.3524375, E 73.7614419) बने गड्ढे को देखने के लिये लोग आ रहे हैं। उस स्थान के समीप जाकर देखने का प्रयास किया जा रहा है जिससे जान माल की हानि हो सकता है। उपखंड अधिकारी ने लोकसभा चुनाव के कारण पहले से धारा 144 लागू है।

ये दिये आदेश कोई व्यक्ति उपरवर्णित स्थान ग्राम सहजरासर के समीप सहजरासर-ढाणी भोपालाराम रोड पर स्थित जमीन धंसने से निर्मित गड्डे (N28.3524375, E 73.7614419) की 200 मीटर की परिधि के भीतर बिना सम्यक अनुमति प्रवेश नहीं करेगा, न प्रवेश करने का प्रयास करेगा और न ही किसी को इस परिधि में प्रवेश करने के लिये उत्प्रेरित करेगा।

कोई व्यक्ति परिक्षेत्र में प्रशासन द्वारा लोगों को समीप आने से रोकने के लिये स्थापित बैरिकेडिंग, बाड़, तारबंदी, सुरक्षा घेरा आदि को न तो तोड़ेगा, न तोड़ने का प्रयास करेगा और न ही किसी अन्य व्यक्ति को तोड़ने के लिये उत्प्रेरित करेगा। पुलिस बल, सुरक्षा कर्मियों, होम गार्ड्स आदि को छूट दी गई है। उक्त निषेधाज्ञा की अवहेलना या उल्लघंन भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत दण्डनीय होगा।

दरअसल, इस धंसी हुई जमीन में करीब सत्तर फीट गहरी खाई बन गई है। बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचकर वीडियो बना रहे हैं। यहां तक कि कुछ युवक अंदर तक जा रहे हैं। ऐसे ही एक युवक के अंदर जाते हुए का वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। जमीन लगातार धंस रही है, ऐसे में किसी के भी अंदर जाते वक्त जमीन धंस गई तो जिंदा बाहर निकलना मुश्किल होगा। इसी कारण प्रशासन ने यहां बेरिकेड्स लगाने शुरू कर दिए हैं।

जानलेवा हो सकती ये रील

सोशल मीडिया पर अपनी रील डालने के चक्कर में लोग यहां वीडियो बना रहे हैं। अंदर तक जा रहे हैं, लेकिन ये खतरनाक स्थिति है। रील के चक्कर में जान भी जा सकती है। जिसे युवा समझ नहीं रहे हैं। स्थानीय पुलिस अब यहां लगातार गश्त भी कर रही है।

 

error: Content is protected !!