श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7अप्रैल 2024
विश्व हिंदू परिषद ने आज मोमासर में कार्यकर्ताओं की बैठक करते हुए मोमासर प्रखण्ड में विहिप कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें सर्वसम्मति से मनोज संचेतीं को अध्यक्ष, किशोर जी कच्छावा को उपाध्यक्ष, साँवरमल शर्मा को मंत्री और बजरंग दल में पवन इंदौरिया को संयोजक, पवन सैनी व छतरमल प्रजापत को सह संयोजक नियूक्त किया गया। बैठक में ज़िला अध्यक्ष जगदीश स्वामी, ज़िला संयोजक वासुदेव सारस्वत, श्रीडुंगरगढ़ संरक्षक भँवरलाल दुगड़ ,भेराराम डूडी, सरपंच प्रतिनिधि जुगराज संचेती, तेजपाल सारण, मुकेश नाई, मनफूल गोदारा, मालाराम नाई, सुगनाराम प्रजापत, मदनसिंह भाटी, शंकर मेघवाल, जैसाराम नायक, मनोज कोठारी, रामकुमार शर्मा, गौरीशंकर खटीक, नरपतसिंह राजपूत, भीखाराम शर्मा उपस्थित रहे।

पांच बासो में आयोजित होगी धर्मयात्रा
कस्बे की उपतहसील सूडसर के पांचों बासो में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिन्दू नववर्ष धूमधाम से मनाया जाएगा। नववर्ष 2081 की तैयारियों को लेकर आज एक बैठक आयोजित की गई जिसमें सूडसर, टेऊ, देराजसर, दुलचासर, गोपालसर के गणमान्य व्यक्तियों ने एक स्वर में इस नववर्ष को धूमधाम से मनाने का आह्वान किया। सभी ने यह तय किया कि आगामी 9 अप्रेल को विशाल धर्मयात्रा का आयोजन होगा। यह यात्रा 9 अप्रेल को सुबह टेऊ कुआँ चौपाल से रवाना होकर पांचों बास होतें हुए सूडसर हनुमान जी मंदिर पर अखंड पुजा आरती के साथ सम्पन्न होगी। इस धर्मयात्रा में इस क्षेत्र के सभी युवा, बुजुर्ग और मातृशक्ति शामिल होगी।










अन्य समाचार
श्रीडूंगरगढ़ लगभग डेढ़ महीने से न्याय की उम्मीद में करंट से झुलसा हुआ जिंदगी और मौत से जूझता सविंदाकर्मी मुन्नीराम
विधायक सारस्वत ने नाल एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री का किया स्वागत
श्रीडूंगरगढ़ से खाटू श्याम संघ होगा रवाना। श्री श्याम परिवार संघ कर रहे है तैयारिया।