Shri Dungargarah Live

Hindi News POrtal

12 अप्रैल को होगा सारस्वत समाज का होली स्नेहमिलन समारोह, बैठक में हुआ सामूहिक निर्णय

श्रीडूंगरगढ़ लाइव न्यूज़ 7 अप्रैल 2024

सारस्वत समाज कुंडिया की बैठक आज रविवार को श्रीडूंगरगढ़ सारस्वत भवन में समाज के अध्यक्ष बजरंग लाल ओझा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में मौजूद कानाराम सारस्वा जैतासर, सांवरमल सारस्वा, वेदप्रकाश सारस्वा आदि ने श्रीडूंगरगढ़ में समाज का होली स्नेहमिलन समारोह आयोजन का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से उपस्थित सभी समाज बंधुओं ने स्वीकार किया। तोलाराम तावणियाँ ने कहा कि समाज के सभी वर्गों और क्षेत्र के सभी सामाजिक बंधुओ को होली के इस पावन पर्व व रंगोत्सव पर हर वर्ष सामाजिक स्नेह मिलन समारोह मनाया जाना चाहिए। समाज अध्यक्ष बजरंग लाल ओझा ने कहा कि इस आयोजन में क्षेत्र के सभी सामाजिक बन्धु शामिल होंगे। समाज के मंत्री काशीराम तावणियाँ ने कहा कि क्षेत्र के सभी व्यक्ति इस कार्यक्रम का हिस्सा हैं। कार्यक्रम 12 अप्रैल को सुबह 10 बजे से कस्बे के आडसर बास स्थित माहेश्वरी सेवा सदन में आयोजित होगा। सारस्वत युवा नवोत्थान के अध्यक्ष मनोज कायल को छ: न्याति ब्राह्मण महासंघ के श्रीडूंगरगढ़ सचिव बनाये जाने पर बधाई दी गयी। इस बैठक में मांगीलाल तावणियाँ, शंकरलाल मोट, नेमीचंद तावणियाँ, रामेश्वर सारस्वा, राजेश शर्मा, महावीर सारस्वत उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!